जीवन दर्शन
आदर : एक संदेश
सीखे जीवन में आदर करना आज
मिलता है आदर के बदले आदर आज
करता हूं धन्यवाद प्रभु का आज
दिया मानव का जन्म आज
सोचे समझे लगाएं विवेक
पुण्य कमाए जीवन में अनेक
आदर से बढ़कर है क्या कोई सम्मान
देते हैं शहीदों को इसका सम्मान
करें प्रभु का आदर आज
करें प्रार्थना जग कल्याण की आज
परिभाषा दें आदर की आज
प्रेम करें संपूर्ण जग से आज
वानी
04-Jun-2023 11:49 AM
Nice
Reply
Sarita Shrivastava "Shri"
03-Jun-2023 11:42 AM
वाह! बेहतरीन सुन्दर विचार प्रस्तुति👌👌🌹🌹
Reply